जबलपुर: कांच घर फायरिंग से बिगड़े माहौल को एडिशनल एसपी ने गीत गाकर किया सामान्य, लखन और आंचल ने शांति बनाने की बात की
3 अक्टूबर की देर शाम कांच घर से निकलने वाले दुर्गा विसर्जन के चल समारोह में अचानक तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी और दो पक्ष आपस में टकरा गए थे इस बीच जमकर गोलियां चलाई गई,इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मंच से देशभक्ति गीत गाकर माहौल को बदला साथ ही विधायक लखन और पूर्व विधायक दोनों नेताओ द्वारा एक स्वर में कहा गया कि उनके बीच में विचारों