कुक्षी: निसरपुर: डूब क्षेत्र की समस्याएँ, प्रभावितों ने कुक्षी में विधायक से मुलाकात की, विधानसभा में उठेगा मुद्दा
Kukshi, Dhar | Nov 5, 2025 निसरपुर क्षेत्र के चिखल्दा,कटनेरा,रसवा सहित क्षेत्र के डूब प्रभावितों के साथ निसरपुर सरपंच अंतिम सहित क्षेत्र के सरपंच आज बुधवार को दोपहर 3 बजे कुक्षी पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व मंत्री कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल से क्षेत्र के डुब प्रभावितों की समस्याओं से अवगत कराया गया विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण की बात है।