छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने छात्रों के मूल्यांकन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। मोहला मानपुर जिले सहित प्रदेश में नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। नए नियम के अनुसार अब तिमाही और छमाही परीक्षाओं के अंक सीधे छात्रों के वार्षिक परीक्षा परिणाम पर असर पड़ेगा। यानी, अब केवल अंतिम परीक्षा के आधार पर ही नहीं, बल्कि पूरे साल की पढ़ाई का मूल्यांकन किया जाएगा।