बड़गांव: “जहां चुल्हा, वहीं घर” की मांग — बुलडोजर राज के खिलाफ माकपा का विरोध #Jansamasya
उदयपुर के सविना पंचायत के बडीगढ़ कोटडिया फला में यूडीए द्वारा 72 मकान तोड़े जाने पर माकपा ने विरोध जताया। जिला सचिव राजेश सिंघवी ने कार्रवाई को भाजपा इशारे पर बताया। पार्टी ने मांग की कि पीढ़ियों से बसे परिवारों को “जहां चुल्हा, वहीं घर” नीति के तहत डीएलसी दर पर पट्टे दिए जाएं।