पोड़ैयाहाट: तारा टिकर गांव में दीवार से दबकर युवक की दर्दनाक मौत, पोड़ैयाहाट थाना में यूडी केस दर्ज
दीवार से दबकर तारा टीकर गांव में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।रविवार को इसे लेकर पोड़ैयाहाट थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है ।थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना शनिवार के देर रात्रि की है। मृतक के साथ एक बकरी भी दबकर मर गई थी। पत्नी के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है।