पीरो: बार एसोसिएशन पीरो चुनाव में चौथे दिन तक तीन ने ठोका दावा, बड़े पदों पर सन्नाटा बरकरार
Piro, Bhojpur | Nov 4, 2025 बार एसोसिएशन पीरो में 2025–2027 कार्यकाल के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। बुधवार को 3 बजे के करीब नामांकन के चौथे दिन तक कुल तीन प्रत्याशियों ने मैदान में उतरकर अपनी दावेदारी पेश की। इनमें धीरज कुमार ने संयुक्त सचिव, निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष और अरुण राय ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।