चास: मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए नई बस्ती में महिला की हत्या, घटनास्थल पर पहुंची रांची से फारेंसिक टीम
Chas, Bokaro | Nov 9, 2025 बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नई बस्ती से एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है।जहाँ महिला झालवा देवी की हत्या से जुड़ी है।हलाकि इस हत्याकांड में झालवा देवी के पति रूपेश यादव को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर ली है।रविवार समय साढ़े तीन बजे बताया गया कि पुलिस ने झालवा देवी की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।