खलीलाबाद: भटपुरवा गांव में बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत, डीएम ने जांच के आदेश दिए
थाना बेलहर क्षेत्र के भटपुरवा गांव में बंजर और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 10 बजे जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया। शिकायत में गाटा संख्या 151 पर दारूल उलूम अहले सुन्नत इशातुल इस्लाम नाम से अवैध मदरसा संचालित कर भूमि, खलिहान, सार्वजनिक रास्ता और नालियों पर कब्जा करने की बात कही गई है।