सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि 29 जनवरी को पुलिस ने गांव बासबुर्जा पास जंगलों में दबिश दी जहां 7 से 8 लोग मास को काटकर कट्टो में भर रहे थे जिसको लेकर पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार की था बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।मुखबिर सूचना पर आज भगतसिंह सर्किल से आरोपी मोरमल पुत्र सुलेमान,रोशन पुत्र सुलेमान निवासी बासबुर्जा को गिरफ्तार किया।