बंजरिया: गोबरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क की मांग करते हुए वोट का बहिष्कार किया
गोबरी के सैकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार सड़क की मांग करते हुए वोट का बहिष्कार कर दिया। प्रदर्शन मंगलवार दस बजे से एक बजे तक चला। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आने के लिए तीन सड़क है,तीनो प्रत्येक वर्ष में बाढ़ में डूब जाती हैं। इस वर्ष भी ग्रामीण करीब दो सप्ताह तक घिरे रहे। अधिकारियों ने निरीक्षण तक नही की व प्रशासन के द्वारा एक आड़ नाव की व्यवस्था नही की जा सकी।