रतनगढ़: रतनगढ़ निवासी एक युवती लाखों की नकदी व आभूषणों के साथ हुई लापता, पिता ने रतनगढ़ थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
रतनगढ़ कस्बे से एक युवती लाखो की नगदी व आभूषणों के साथ अपने ही घर से लापता हो गई। रतनगढ़ निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट में लिखा है, की उनकी बेटी गरिमा 20 जनवरी की दोफहर को घर से बिना बताए चली गई। उसके जाने के बाद घर मे रखे 1 लाख 70 हजार नगद व 6 तोला सोना भी गायब है। उन्हें शक है कि दिनेश नाम के युवक ने उसे किसी के साथ कहीं भिजवा दिया।