बैतूल नगर: ग्राम सुरनादेही के डोबान चौक पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
ग्राम सुरनादेही के ड़ोबान चौक पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को मंगलवार दोपहर 3:00 बजे एक ज्ञापन दिया दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत कोठिया के ग्राम सुरनादेही तहसील आमला में एक उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए जिसमें 6 गांव लाभान्वित होंगे उप स्वास्थ्य केंद्र के चिन्हित स्थान से कुंडारा की दूरी 450 मीटर है ।