सीकर: सदर थाने में सिंगापुर भेजने के नाम पर ₹6.90 लाख की ठगी का मामला दर्ज, पुलिस जुटी मामले की जांच में
Sikar, Sikar | Oct 14, 2025 सीकर के सदर थाने में सिंगापुर भेजने के नाम पर 690000 की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। मंगलवार शाम 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पारिवादी गोपाल ने मामला दर्ज कराया की भागुराम नाम के व्यक्ति ने उसे सिंगापुर भेजने का झांसा दिया और उससे रुपए ले लिए साथी उसे रुपए लेकर फर्जी टिकट और वीजा भी दे दिया परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।