खुरई: मूड़री में मरी गाय फेंकने पर मां-बेटे पर हमला, अस्पताल में भी मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR
Khurai, Sagar | Oct 10, 2025 शुक्रवार रात 8 बजे देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूड़री गांव में मरी गाय को खेत में फेकने से आ रही बदबू को लेकर गांव के रंजीत ठाकुर ने अपने साथियो के साथ सोनू अहिरवार के घर जाकर लोहे की राड से हमला कर दिया, बचाने आई माँ और पिता पर भी हमला कर किया घायल,दूसरे पक्ष ने भी कराया मामला दर्ज