तालेड़ा: विभागीय लापरवाही से मांगली नदी पर कोटा चंबल परियोजना का लाखों लीटर पीने योग्य पानी व्यर्थ सड़क और नदी में बह रहा
Talera, Bundi | Nov 11, 2025 विभागीय लापरवाही से मांगली नदी पर कोटा चम्बल परियोजना के पेयजल हेतु मांगली नदी पर स्थित वाटर पंप से रविवार रात से मंगलवार सुबह तक लाखों की मात्रा में पीने का पानी रोड पर होता हुआ नदी पर व्यर्थ बह रहा है। जिस पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है वहीं स्थानीय लोगों ने इस पर रोष व्यक्त करते हुए जल्द लीकेज को सही करने की मांग की है।