मुरैना: ट्रांसफार्मर न होने से बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर हांसई गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन#जनसमस्या
Morena, Morena | Oct 6, 2025 बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर हांसई गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर आज सोमवार को कलेक्टर पहुंचे और ज्ञापन देकर बताया गया कि उनके गांव का ट्रांसफार्मर फुक गया है और आवेदन दिया गया तो केवल आश्वासन दिया जाता है, काफी दिनों से पानी और बिजली की समस्या हो रही है और बच्चे स्कूल में भी पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं, दूर दराज से पानी लाने को मजबूर है।