मंडला: टिकराटोला में बंजारा समाज ने परंपरागत रूप से मौन व्रत रख गौ सेवा व पूजन किया
Mandla, Mandla | Oct 21, 2025 टिकराटोला में दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार को बंजारा समाज ने परंपरागत रूप से मौन व्रत रखकर तीन बजे तक गौ सेवा व पूजन किया। इस अवसर पर लवकेश राठौर, करण बंजारा, थलेश्वर बंजारा सहित कई लोगों ने दिनभर अन्न-जल त्यागकर गाय चराई और शाम को सामूहिक पूजा-अर्चना की। समाज के सुशील बंजारा ने बताया कि मौन व्रत व गौ पूजन से लक्ष्मी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।