अंजड़: आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल लोकार्पण के बाद भी शुरू नहीं, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
Anjad, Barwani | Oct 15, 2025 अंजड़ के समिपस्थ ग्राम मंडवाड़ा में 1 दशमलव 84 करोड़ रुपए की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नवीन भवन लगभग एक साल पहले बन चुका है और इसका दो बार लोकार्पण किया गया।पता चला कि नवनिर्मित अस्पताल के इस भवन के आस पास जंगली घास उग रही है। वही खाली पड़े इस भवन में रखरखाव और रखवाली के अभाव में यहां पर असामाजिक तत्व बंद अस्पताल परिसर में जाम झलका रहे हैं।