गुलाबगंज: गुलाबगंज-गंजबासौदा में RTO की कार्रवाई, 19 नियम विरुद्ध वाहन पकड़े, 10 जब्त, 9 से वसूली
जिला परिवहन अधिकारी ने शनिवार को गुलाबगंज और गंजबासौदा क्षेत्र में सड़क पर नियम विरुद्ध चल रहे वाहनो की जांच की,यात्री बस और स्कूल वाहनों को विशेष रूप से जांचा गया। शनिवार शाम 4 आरटीओ गिरजेश वर्मा ने बताया कि इस वाहन चेकिंग के दौरान गुलाबगंज और गंजबासौदा क्षेत्र में 19 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए। 9 वाहन से शमन शुल्क के रूप में 74 हजार रू वसूले गए।