हुज़ूर: पुलिस की सतर्कता से डिजिटल अरेस्ट का पर्दाफाश, एडवोकेट शमसुल हसन साइबर फ्रॉड से बचाए गए
Huzur, Bhopal | Nov 2, 2025 पुलिस की सतर्कता से डिजिटल अरेस्ट का पर्दाफाश, एडवोकेट शमसुल हसन को बचाया गया साइबर फ्रॉड से भोपाल में पुलिस की तत्परता से एक बड़ा साइबर फ्रॉड टल गया। हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा निवासी एडवोकेट शमसुल हसन को लखनऊ एटीएस के नाम पर फोन कर “डिजिटल अरेस्ट” किया गया था। कॉल करने वालों ने उन्हें पहलगाम मामले में दोषी बताकर परिवार को डराया।