आमला: बोडखी बाजार में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा हटाने पर विवाद, आमला तहसीलदार मौके पर पहुंचीं
Amla, Betul | Oct 17, 2025 आमला तहसील के उपनगरीय बोडखी के सप्ताहिक बाजार में 17 अक्टूबर को 4 बजे करीब माँ लक्ष्मी देवी की प्रतिमा व दिए की दुकान हटाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें आमला तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची है। तहसीलदार ऋचा कौरव ने बताया की बोडखी में दीपावली के त्यौहार को लेकर दिए व माँ लक्ष्मी की प्रतिमा दुकान लगाई गई थी जिसमें वायुसेना कर्मी व दुकानदार में विवाद हो गया।