भितरवार: चरखा के हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी, मंदिर के बाहर मिली, सीसीटीवी में दिखा चोर, तलाश जारी
चरखा स्थित हनुमान मंदिर से चोरी हुई दान पेटी मंदिर के बाहर मिली। प्रभात फेरी के लिए निकले ग्रामीणों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेटी को अपनी कस्टडी में लिया और जांच शुरू की। दान पेटी खोलने पर उसमें एक लाख 18 हजार रुपए बरामद हुए। 4 महीने पहले भागवत कथा में जमा हुए थे 80000 रुपए। रकम बरामद हो गई है। चोर की तलाश जारी है।