पिड़ावा: परिहार खेड़ी में खेत पर बंधी दो भैंसें और 2 पाड़े चोरों ने पिकअप में भरकर ले गए
पिड़ावा थाना क्षेत्र के परिहार खेड़ी गांव में खेत पर बांधी दो भैंस व दो पाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है।बुधवार शाम करीब 7 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लालचंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट बताया कि वो खेत पर ही सोया हुआ था।उसी दौरान तीन-चार लोग पिकअप लेकर आए,और खेत पर बंधी दो भैंसे व दो पाड़े पिकअप में भरकर फरार हो गए।पुलिस पड़ताल में जुट गई है।