गुरुवार 5 बजे प्रेस नोट जारी श्योपुर जिले में मवेशी चोरी और लूट की घटनाओं पर कड़ी नजर रखते हुए गसवानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गसवानी पुलिस ने मवेशी लूट के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक देशी बंदूक और एक अधिया बरामद की है। पुलिस प्रशासन की सक्रियता और तेज कार्रवाई ने इस महत्वपूर्ण कड़ी को एक सटीक रूप से निपटाया है। 19