दरौली: अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण पर पिहुली रामजानकी मंदिर के भगवान ठाकुर जी को घर-घर घुमाया गया
Darauli, Siwan | Nov 25, 2025 अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया।इसके उपलक्ष्य में तीयर पंचायत के पिहुली गांव के रामजांनकी मंदिर के भगवान ठाकुर जी की प्रतिमा को मंगलवार की दोपहर 1 बजे डोली के माध्यम से हर घर घुमाया गया। महिलाओं ने अपने अपने दरवाजे पर पूजा अर्चना की है।