जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती नमिता बौरासी ने गुरुवार शाम 6 बजे बताया कि डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 01-01 पदों के लिए 15 जनवरी 2026 को प्रस्तावित साक्षात्कार की तिथि को संशोधित करते हुए अब यह साक्षात्कार 24 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे। उक्त के अतिरिक्त शेष सभी आदेश यथावत प्रभावशील रहेंगे।