कानपुर: गंगा के समानांतर बनेगी सड़क, शुक्लागंज को अटल घाट से जोड़ेगा, पीएम मोदी के सामने आया था पहला प्रस्ताव
कानपुर में 12 साल बाद फिर से गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाए जाने की योजना को रफ्तार देने की तैयारी रविवार शाम 5 बजे शुरू हो गई है।इस बार इसका स्वरूप नया होगा।रिवर फ्रंट के साथ गंगा के किनारे-किनारे एक दूसरा वीआईपी राेड बनाया जाएगा।शुक्लागंज से अटलघाट को जोड़ा जाएगा।शासन स्तर से इस दूरगामी सोच के साथ जल्द ही इस योजना का डीपीआर तैयार करने की कवायद शुरू की जाएगी।