सहसवान: सहसवान के विल्सन गंज में डाकखाने वाली गली में विशाल गारमेंट्स की दुकान में लगी आग
सहसवान में विल्सन गंज में डाकखाने बाली गली में विशाल गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, सोमवार को दोपहर लगभग 12:00 दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से तीसरी मंजिल पर लगी आग, विशाल गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, आग लगने के कारण 10-15 लाख का सामान जलकर हुआ राख, सूचना पर सहसवान कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड नें कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया हैं।