आगर: बस 'हाईजैक' नहीं, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, सारंगाखेड़ी के ग्रामीणों ने बताया असली घटनाक्रम
ग्राम सारंगाखेड़ी के ग्रामीणों ने रविवार दोपहर 3 बजे कोतवाली थाने पहुंचकर बस हाइजैक प्रकरण की वास्तविक जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि मीडिया में चली ‘बस हाइजैक’ की खबरें भ्रामक हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले आगर–सुसनेर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में गांव के दो भाई बाइक से लौटते समय बस की टक्कर से हादसे का शिकार हुए थे,जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है।