प्रखंड के सोनारचक पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बाबूपुर की सेविका बीएलओ बबीता कुमारी के द्वारा शुक्रवार को 3:00 बजे दिन में पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कही है कि सोनारचक ग्राम निवासी शशी भगत के द्वारा द्वारीचक ग्राम के एक व्यक्ति को शराब पिलाकर आंगनबाड़ी केंद्र बाबूपुर में भेज कर मेरे साथ अभद्रता शब्द का प्रयोग किया।