टिमरनी हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। मंगलवार को सुबह 6 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी संजीव कुमार नागू ने अवैध उत्खनन के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की। उन्होने राजस्व विभाग के दल के साथ रहटगांव अजनाल नदी से जेसीबी सहित 2 ट्रेक्टर ट्रालियां जप्त की।