अटरू: बाराँ में उपचुनाव को लेकर स्वीप मतदान महोत्सव का आयोजन
Atru, Baran | Nov 6, 2025 आओ हम सब दीप जलाएं मतदान की अलख जगाएं कार्तिक माह के अवसर पर हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बारां, जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया।