गोड्डा: महड़ा गाँव में घास लाते समय किशोर को साँप ने डंसा, अस्पताल में इलाज जारी
Godda, Godda | Oct 8, 2025 बुधवार की शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के महड़ा गाँव में खेत से कटे घास को लाने गए किशोर को साँप ने डंस लिया। पीड़ित का नाम दिलकश अंसारी है जिसकी उम्र करीब 15 साल है। घरवाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जाँच के लिए उसका ब्लड सैंपल लिया गया है जिसका रिपोर्ट खबर भेजे जाने तक नहीं आया था।