गुराबंदा: गुड़ाबांदा में अवैध पन्ना खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खदान जेसीबी से भरे, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
गुड़ाबांदा प्रखंड में अवैध पन्ना खनन के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। खनन विभाग की टीम ने ठुरकुगोड़ा और बारुनमुठी क्षेत्र में स्थित अवैध पन्ना खदानों को जेसीबी मशीन से भरवा दिया। जानकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध पन्ना खनन किया जा रहा था। खदानें पहाड़ी इलाकों में बनाई गई थीं।