पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा कोर्ट
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने समकालीन अभियान चलाते हुए शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया कि गिरफ्तार शराबियों में पकड़ीदयाल के कमलेश कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार और रामायण कुमार शामिल हैं।