चंडी: चंडी प्रखंड कार्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम में रखे खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की गई
Chandi, Nalanda | Oct 11, 2025 चंडी प्रखंड कार्यालय में स्थित बीएसएफसी गोदाम में रखा खाद्यान्न की गुणवत्ता की शनिवार की दोपहर 12 बजे पटना से आये अधिकारी ने जांच की। जांच के दौरान चावल व गेहूं का नमूना भी लिया। इस दौरान डीलरों ने जांचकर्ता से शिकायत दर्ज कराया कि गेहूं का बोरा में बहुत ज्यादा नमी होता है। गेंहू का एक बोरा का बजन पचास किलो 580 ग्राम होना चाहिए। जब उस बोरा का तौल किया जाता