सोनो: चकाई में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर
Sono, Jamui | Nov 10, 2025 चकाई विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सोमवार दोपहर दो बजे झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ मतदान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।