दमोह: शराब माफिया से परेशान भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने दमोह एसपी को ज्ञापन दिया, जांच की मांग की
Damoh, Damoh | Sep 16, 2025 भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचकर sp के नाम ज्ञापन देकर दमोह जिले के बिजवार गांव में शराब माफिया द्वारा परेशानी और झूठी शिकायतें ,FIR पर जांच कार्यवाही की मांग की है। बड़ी संख्या में sp आफिस दमोह पँहुचे संगठन सदस्यो ने मंगलवार सुबह 11 बजे मीडिया को बताया कि नशामुक्ति अभियान के दौरान बिजवार को नशामुक्त बनाने के लिए गए थे