चनपटिया: उप विकास आयुक्त ने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में SST पोस्टों का औचक निरीक्षण किया, वाहन चेकिंग व CCTV की जांच की
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 चनपटिया अंतर्गत कल 17और 18अक्टूबर दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे उप विकास आयुक्त ने विभिन्न SST (Static Surveillance Team) पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुहड़ी पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल से वाहनों की जांच से संबंधित जानकारी ली तथा लॉगबुक की जांच की। सिकरहना नदी पुल स्थित SST पॉइंट पर