सिमरिया: अवैध पशु परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: बनौली तिराहा के पास दो पिकअप वाहन रोके, ₹25 लाख का माल बरामद
चौकी मोहन्द्रा, थाना सिमारिया ने अबैध पशु परिवहन और पशु क्रूरता रोकने के अभियान में एक बड़ी कार्यवाही की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बनौली तिराहा, पुन्हाऊ के पास दो संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका। वाहनों की तलाशी लेने पर 12 भैंस और 1 पड़ा बरामद हुए। अधिकारियों का कहना है कि इन्हें निर्दयता पूर्वक वाहन में ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था।