डाफी में जलजमाव से सैकड़ों के घर के लोग परेशान, जल निकासी ना होने का लगाया आरोप <nis:link nis:type=tag nis:id=samasya nis:value=samasya nis:enabled=true nis:link/>
Sadar, Varanasi | Oct 11, 2025 वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डाफी के पास सैकड़ों घर के लोग बारिश के पानी का जल निकासी ना होने से पूरा क्षेत्र डूब गया है। जिससे कई दिनों से जारी जलजमाव की समस्या ने स्थानीय निवासियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को पानी में आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है।