खुर्जा: गांव ग्वारौली से पीड़ित ने थाने पहुंचकर नालियों के गंदे पानी से फसल को बचाने की लगाई गुहार
अरनिया क्षेत्र के गांव गांव ग्वारौली से आज एक पीड़ितथाने पहुंचा और नालियों के गंदे पानी से अपनी फसल को बचाने की गुहार लगाई, पीड़ित द्वारा इस संबंध में पुलिस को एक शिकायत दी गई है, दी गई शिकायत के अनुसार जागेश कुमार पुत्र विनोद कुमार का गांव के मुख्य गेट के किनारे उसका खेत है जिसमें नालियों का गंदा पानी जाता है, पुलिस द्वारा जानकारी मंगलवारदोपहर लगभग2:00 बजे