घाघरा: घाघरा पुटो रोड पर इंडियन सर्कस बना आकर्षण का केंद्र, बच्चों में दिखा उत्साह
Ghaghra, Gumla | Oct 21, 2025 घाघरा पुटो रोड में लगा इंडियन सर्कस आकर्षण का केंद्र बना रहा। क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ सर्कस स्थल पर उमड़ पड़ी। बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी सर्कस देखने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगी रोशनी, संगीत और कलाकारों के रोमांचक करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले, टेडी बियर झूला और मीणा बाजार ने मन मोहा