दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार पुलिस खासी सतर्क नजर आ रही है। गुरुवार रात 9 बजे करीब रानीपुर कोतवाली पुलिस ने SP सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में काफी संवेदनशील चिन्मय चौक से BSP तिराहे तक पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। SP सिटी अभय सिंह ने बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य लोगों को सतर्क करना है और सभी से भाईचारे की अपील है।