आरा: बड़े और छोटे भाइयों ने मिलकर बीच के भाई और उसकी पत्नी को घसीटकर पीटा
Arrah, Bhojpur | Oct 7, 2025 अगिआंव एकवना गांव में भाई और उसकी पत्नी को भाइयों ने पिट-पीटकर किया जख्मी। दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी महिला ममता देवी और उसके पति अखिलेश को पीटा गया है। महिला बताई की पहले भी ये लोग कई बार पिट चुके है। जिसका केस भी महिला थाना में चल रहा है।