परैया: परैया में धान के खेत में चल रही मिनी शराब फैक्टरी पुलिस ने की ध्वस्त, 500 लीटर जावा महुआ किया नष्ट
Paraiya, Gaya | Oct 14, 2025 परैया पुलिस ने मंगलवार संध्या थाना क्षेत्र के कई गांव में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए तैयार महुआ जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। SHO सुनीता कुमारी ने बताया कि इस विशेष अभियान में पुलिस व अर्ध सैनिक बल ने बगाही व गाजनपुर बधार स्थित धान के खेत में छुपाकर रखे 500 लीटर जावा महुआ को बरामद कर नष्ट किया।