माकड़ोन: ग्राम पिपलिया कायथा में बोर खनन कर विद्युत पंप लगवाया, ग्रामीणों ने विधायक का आभार माना
Makdon, Ujjain | Nov 4, 2025 मंगलवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधायक महेश परमार द्वारा ग्रामीण जनों की पेयजल की समस्या को देखते हुए, ग्राम पिपलिया कायथा मैं बोर खनन कर विद्युत पंप लगवा कर ग्रामीण जनों के लिए पेयजल की व्यवस्था करवाई, ग्रामीण जनों द्वारा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कायथा द्वारा विधायक महेश जी परमार का धन्यवाद एवं आभार माना