फारबिसगंज: फारबिसगंज में पुलिस ने शराब तस्करी के मास्टरमाइंड और बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर भेजा जेल
घूरना थाना की पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 5 बजे शराब तस्करी के मास्टरमाइंड और बाइक चोर गिरोह के सरगना अजय पासवान को गिरफ्तार किया है। उसे भारत-नेपाल सीमा से सटे चिलमिलिया चौक के पास से 72 लीटर नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया। अजय पासवान फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव का निवासी है, अजय पासवान कई वर्षों से शराब तस्करी का काम कर रहा था।