नावानगर: दुर्गापूजा को लेकर सोनवर्षा थाना में शांति समिति की बैठक, पंडालों के वोलेंटियरों की जानकारी मांगी
आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार की दोपहर 1 बजे सोनवर्षा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। इसमें थाना क्षेत्र के पूजा समिति सदस्य, समाजसेवी, ग्रामीण और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।