फर्रुखाबाद में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर पांचाल गंगा नदी पर लोहिया सेतु बना हुआ है,जोकि पांच दशक पुराना है।पुल की मरम्मत का काम हो चुका है,लेकिन फ्लड लाइट जो लगी हुई,वह चालू नहीं है।जिसके।चलते रात में बिल्कुल ब्लैक आउट जैसा माहौल पुल पर देखने को मिलता है,इससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है।गुरुवार शाम 6:29 बजे भी पुल पर लाइट बंद होने से अंधेरा बना रहा।